सरायपाली
सरायपाली: क्षेत्र के प्रवीण का चयन सीआरपीएफ में व अशोक का चयन बीएसएफ में

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। क्षेत्र के दो युवाओं का चयन बीएसएफ व सीआरपीएफ में चयन हुआ है। ग्राम रूढा निवासी प्रवीण दीप का चयन सीआरपीएफ में व ग्राम रहटीखोल निवासी अशोक साव का चयन बीएसएफ में हुआ है। बताना चाहेंगे कि प्रवीण दीप व अशोक साव फुलझर डिफेंस एकेडमी सरायपाली के संचालक भूतपूर्व सैनिक धमेद्र चौधरी के मार्ग दर्शन में फीजिकल प्रशिक्षण व कोचिंग प्रदान किया गया । उनके इस उपलब्धि पर उनके शुभचिन्तको ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना कि है।

AD#1

























