बसना
गली में कचडा फैला रही हो कहते पिटाई

बसना@ काकाखबरीलाल।सनमोति साव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम कुदारीबाहरा की रहने वाली है पढी लिखी नही है खेती किसानी का काम करती है दिनांक 30.10.2024 को सुबह करीबन 08.00 बजे अपने घर के सामने में ब्रश कर रही थी तभी गांव का कन्हैया साव आया और बोला की तुम गली में कचडा फैला रही हो बोलने पर मैने कहा की यहां गली में कचडा नही फेक रही हूं कहने पर कन्हैया साव गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देकर पास के बाडी से लकडी के डंडे को निकाल कर मारपीट करने लगा मारपीट करने से पीठ व बांए गाल के पास चोंट आयी है झगडा विवाद मारपीट करते सुकमोति एवं वरूण साव देखा सुना व बीच बचाव किए हैं। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























