सरायपाली:संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक मनरेगा भवन में रखी गई

सरायपाली( काकाखबरीलाल).विकासखंड सरायपाली के समस्त संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक मनरेगा हाल सरायपाली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान की उपस्थिति में आयोजित की गई। उक्त बैठक में ग्रामवार उल्लास केंद्र का संचालन, निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी, असफल छात्रवृत्ति पर चर्चा,परख परीक्षा आयोजित होने के पूर्व विद्यालय स्तर पर मॉडल परीक्षा का आयोजन कर बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाना है, जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्यक चर्चा, सभी बच्चों के अपार आईडी कार्ड बनाने पर चर्चा एवं आगामी अक्टूबर माह से विकासखंड के 38 संकुल केंद्रों में 38 नवोदय कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाना है जिसमें संकुल केंद्र के चयनित शिक्षक संकुल स्तर पर बच्चों को नवोदय कोचिंग प्रदान करेंगे एवं संकुल स्तर पर परीक्षा आयोजित कर उत्कृष्ट बच्चों को पुनः विकासखंड स्तर पर नवोदय कोचिंग प्रदान किया जायेगा। उक्त बैठक में विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
























