सांकरा: चाकू से वार


सांकरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में उग्रसेन यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बल्दीडीह का निवासी है । खेती किसानी का काम करता है । कक्षा 12 वी तक पढा है । दिनांक 19.07.2024 को करीब 08-09 बजे के बीच मे अपने घर में खाना खाकर बैठा था तभी भतीजा ओमप्रकाश यादव फोन करके बताया कि चाचा हेमंत यादव को सतपाल डबरी के पास गांव के योगेश सिदार एवं बाबुलाल ध्रुव एक राय होकर हेमंत यादव को अशलील गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये है तथा योगेश सिदार अपने हाथ में रखे चाकु जैसे चीज से हेमंत यादव के सिर व पेट मे मार दिये है जिससे हेमंत यादव का काफी खुन निकल रहा है । घटना को सुनते ही सतपाल डबरी के पास पहूंच कर देखा तो हेमंत यादव वही पर लहू लोहान पडा था जिसे डायल 112 के माध्यम से पीएचसी सांकरा लेकर आया जिसे डक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सीएचसी पिथौरा रिफर कर दिये घटना को भतीजा ओमप्रकाश और शिवा देखे है व उनके द्वारा बीच बचाव किया गया है पुलिस ने। 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.





















