बलौदा: बांस के डंडे से सिर पर वार

बलौदा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गीतांजली साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बलौदा पलसापाली में अपने पति के साथ रहती है। पति लोग तीन भाई हैं सब अपने अपने परिवार सहित अलग अलग एक हीं आंगन में रहते हैं। सास ससुर भी एक हीं आंगन में अलग रहते हैं। सास जसोवन्ती साहू, ससुर भीष्मदेव साहू एक हीं आंगन में अलग रहकर अलग खाना पीना करते हैं। आपसी जमीन बंटवारा को लेकर देवर देवराज साहू रोज शराब पीकर स्वयं तथा पति को हमेशा गाली गलौच करते रहता है जिसे स्वयं और पति, सास जसोवन्ती साहू, ससुर भीष्मदेव साहू द्वारा कई बार गाली गलौज करने को मना कर समझाये हैं लेकिन देवर देवराज साहू किसी की बात को नही समझ कर हमेशा शराब पीकर गाली गलौच करते रहता है। दिनांक 08.05.2024 के सुबह करीबन 07:00-07:30 बजे अपने घर में घरेलू काम कर रही थी पति को देवर देवराज साहू पुरानी जमीन संबंधी बात को लेकर गाली गलौच कर मारने के लिए पकडा था जिसे देखकर छुडाने लगी तब देवर देवराज साहू हम भाईयों के झगडा में तू बोलने वाली कौन होती है कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देवर अपने हाथ में रखा बांस की डण्डा से सिर में मारा जिससे सिर फट गया और खुन निकलने लगा इसके बाद देवर देवराज साहू मुझे मारपीट कर भाग गया। स्वयं को तथा पति को गाली गलौच कर मारपीट करने को सास जसोन्ती साहू, ससुर भीष्मदेव साहू देखे व सुने हैं। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























