छत्तीसगढ़
पिथौरा:ट्रॉली में दबकर मौत




विगत दिनों दोपहर ट्रेक्टर ट्रॉली में दबकर ग्राम पंचायत छतवन सचिव की मौत हो गई। बताया गया है कि रेत लेकर आते समय ट्रॉली का एक चक्का पंचर हो गया। जिसे जेक लगाकर पंचर बना रहा था, कि जेक फिसल जाने से ट्रॉली उस पर गिरी। परिणाम स्वरूप ट्राली से दबकर सचिव जागेश्वर मिश्रा की मौके पर मौत हो गई। बहरहाल, सचिव की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बता दें कि सचिव ग्राम थरगांव निवासी था। बहरहाल, पुलिस ने पंचनामा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।


AD#1






















