कांग्रेस सरकार ने गंगा जल की कसम खाकर सत्ता में आने के बाद किया वादाखिलाफी, ढाई साल का जवाब दो भूपेश सरकार – राखी चौहान

सरायपाली@काकाखबरीलाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आह्वान पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की विफलता के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को शक्तिकेन्द्र के गाँव गाँव मे जाकर कॉंग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को जनता को बताने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में आज समीपस्थ ग्राम भिखापाली में मुख्य वक्ता श्रीमती राखी गणेश चौहान मंत्री भाजपा मंडल एवं पार्षद न.पा. सरायपाली ने पहुचकर बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों पुरुषों एव महिलाओं को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की विफलता को बताया एवं ग्रामीणों से बातचीत की उन्होंने कहा को कांग्रेश की सरकार ने ढाई साल में केवल जनता को ठगने का काम किया है उन्होंने गंगा जल की कसम खा कर कहा था कि हमारी सरकार आते ही पूरे प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी होगी शराब बंदी तो दुर उल्टा शराब घर घर पहुचाया जा रहा है, न किसी बेरोजगार को नॉकरी मिली न भत्ता, न ही महिलाओं को पेंशन, केवल इस ढाई साल के कार्यकाल में केवल और केवल कमीशन खोरी का काम किया है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनेश नायक अध्यक्ष भजपा मंडल सरायपाली, गंगाराम पटेल भाजपा नेता, श्रीमती सीता सतपथी, अध्यक्ष महिला मोर्चा सरायपाली, श्रीमती कविता गुप्ता महामंत्री महिला मोर्चा सरायपाली, दिनेश मिश्रा प्रभारी शक्ति केंद्र भिखापाली एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं सरपंच तथा ग्राम भिखापाली के ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।























