सरायपाली : प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए लोकेश का चयन

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंर्तगत सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छग द्वारा आयोजित विभिन्न स्थानों में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उमा विद्यालय सरायपाली के कक्षा अष्टम में अध्ययनरत लोकेश दास ने विगत दिनों विभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फिंगेश्वर में ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उनका चयन प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बिलासपुर के लिए हुआ। वहीं प्रान्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी ऊंची कूद में पुन: प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता ग्वालियर (मप्र) के लिए चयन हुआ है। लोकेश की उपलब्धि पर संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया। लोकेश दास बाल्यकाल से ही मेधावी, आज्ञाकारी, व्यवहार कुशल, कर्तव्य निष्ठ व अध्ययन के अतिरिक्त खेलकूद में भी रूची रखने वाले हैं। उन्होंने ऊंचीकूद में सभी जगह प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर केवल अपना नाम ही नहीं अपितु अपने माता-पिता, आचार्य, विद्यालय, नगर, जिला व राजिम विभाग का नाम रोशन किया। छात्र लोकेश की इस उपलब्धि पर विद्यालय के व्यवस्थापक घासीराम अग्रवाल अध्यक्ष सरिता साहू, प्राचार्य कामता प्रसाद साहू, प्रधानाचार्य रमेश प्रधान समस्त पदाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी आचार्य त्रिलोचन कर ने दी।


























