बसना : चनाट की महिला समूह ने फिर से नष्ट किये 50 बोरी महुआ पास

भंवरपुर चौकी क्षेत्र के जंगलों में अवैध महुआ शराब बनाने का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है. क्षेत्र में पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है. मजबूरन पुलिस का काम गाँव की महिला समूह को करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि ग्राम चनाट की महिला समूह लगातार अवैध शराब और नशे की ख़िलाफ आवाज़ उठा रही हैं, यदि चौकी द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो महिलाएं स्वयं घटना स्थल पहुंचकर अवैध शराब बनाने का सामान नष्ट कर रही हैं. इसके पहले गाँव की महिला समूह पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किये जाने से महासमुंद जिले के कलेक्टर और एसपी से मिलकर इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद गाँव में महुआ शराब बनना तो पूरी तरह बंद हो गया लेकिन शराब माफियाओं ने शराब बनाने का अपना दूसरा ठिकाना खोज निकाला.
अब जिस ठिकाने का पता पुलिस नही लगा पाई, उसका पता महिला समूह की सदस्यों ने लगाकर वहां से करीब 50 बोरी महुआ शराब बनाने का सामान नष्ट किया है.
महिला समूह की अध्यक्ष इन्दुगिरी ने अपने अन्य महिला समूह की सदस्यों के साथ मिलकर 18 जुलाई को गाँव से 7 किलोमीटर दूर ग्रामं कटेल के जंगलों में जाकर उन्ही के गाँव के एक पट्टाधारी जमीन से महुआ शराब बनाने का सामान जप्त किया है.
महिलाओं ने अपने गाँव के दो व्यक्ति हीरालाल और मोतीलाल पर आरोप लगाया है कि ये दोनों व्यक्ति अपने खेत के सामने नाला का उपयोग कर महुआ शराब बनाने का काम फिर से शुरू किया है. जहाँ 18 जुलाई को करीब 2 बजे महिलाओं ने 50 बोरी महुआ पास नष्ट किया है.
इस दौरान महिला समूह की अध्यक्ष इन्दुगिरी के साथ उत्तरी कुमारी, मिल्बंतनी, हीराबाई, कलाबाई, प्रेमबाई, लक्ष्मीबाई, मोंगरा, नीलबाई, जमुना, कोकिया, सुकमोती, ममता, बिजली श्रीजा, तपस्वनी, लक्ष्मी, फुलेश्वरी, कोकिया, गोमती आदि महिला समूह की सदस्य उपस्थित थीं.
























