
पिथौरा (काकाखबरीलाल)। इलाहाबाद से कवर्धा जा रही बस कवर्धा के पोलमी के पास अनियंत्रित होकर 40 फीट नीचे गिरी जिसमें दो बच्चों की बस में नीचे दबने से मौत हो गई और 25 से अधिक यात्री घायल हो गए, कुकदूर थाना के पोलमी के पास यह घटना हुई मृतक बच्चों में एक ओडिशा की व दुसरी बच्ची रागनी साहू पिता रामनाथ पिथौरा की पहचान हुई है.