बस्तर
बसना : बाईक की ठोकर से युवक घायल

बसना (काकाखबरीलाल). बाईक की ठोकर से युवक घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हेमंत बारिक जगदीशपुर स्कूल से अपनी स्कुटी सीजी 06 जीपी 5178 से वापस घर आ रहा था कि रसोडा राईस मिल के पास बसना कि ओर से आ रही बाईक सीजी 06 4383 के चालक ने अपने बाईक को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया जिससे हेमंत बारिक घायल हो गया. जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया पुलिस ने 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























