बसना : दुलारपाली पंचायत के गौठान में गुणवत्ताहीन निर्माण

छत्तीसगढ़ के मुखिया भले ही गायों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौठान का निर्माण करवा दें परंतु धरातल में इसका एक विपरीत ही रूप देखने को मिलता है
ताजा मामला बसना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारपाली का है जहां पर गौठान निर्माण में गोर लापरवाही बरती गई है निर्माण समय पर घटिया मटेरियल वह घटिया क्वालिटी के सामान का उपयोग कर निर्माण किया गया है जिससे कुछ ही समय बाद गौठान निर्मित वर्मी कंपोस्ट टैंक व गौठान में अन्य निर्मित सभी स्थानों मैं दरारें आ चुकी है और टूट चुका है कहीं ना कहीं निर्माण समय पर अच्छी क्वालिटी के सामान उपयोग न करने और निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण शासन के पैसे का नुकसान हो रहा है छत्तीसगढ़ सरकार पंचायतों को लाखों रुपए विकास के नाम पर देती है किंतु पंचायत कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि इसका विपरीत ही विकास करते हैंजिसका उदाहरण दुलारपाली ग्राम पंचायत में निर्मित गौठान है इस संबंध में जब मीडिया टीम द्वारा जनपद सीईओ बसना से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सीईओ मीटिंग के लिए महासमुंद निकल चुके थे सीईओ महोदय को फोन के माध्यम से अवगत कराने पर सीईओ महोदय का कहना था कि में निरीक्षण करवा लूंगा और अगर लापरवाही बरती गई है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी अब देखना होगा कि कब तक जनपद कार्यालय से अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं और कब तक निर्माण पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी व प्रतिनिधि के ऊपर कार्यवाही करते हैं
























