सरायपाली: मोटर साइकिल को लेकर दो पक्षों में मारपीट मामला दर्ज

सिघोडा़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटर साइकिल को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है , आरक्षी केंद्र में जलधर मुन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम छुईपाली मे रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है अपने माता पिता बच्चों के साथ एक ही घर मे रहता हूं मेरी लडकी तेजमती, तसील कुलदीप के साथ शादी होकर ग्राम मानपाली गई है कि विगत 15 दिन पहले बेटी तेजमती दामाद तसील हमारे घर मे आकर रह रहे है कि कल दिनांक 04/04/2022 को दिन मे 03:00 बजे हम सभी लोग घर पर थे उसी समय दामाद तसील मेरे बेटा राजेश को चलाने के लिए मोटर सायकल मांगा तो राजेश ने मोटर सायकल देने से मना कर दिया उक्त बात पर दामाद तसील मेरी बेटी से तुम्हारा भाई मेरे को मोटर सायकल नही दे रहा है कहकर झगडा विवाद कर रहा था झगडा विवाद को देखकर मेरे पिताजी उडेसिंग मुन्ना, दामाद तसील को मेरी बेटी के साथ क्यों झगडा विवाद कर रहा है कहकर बीच बचाव करने गया तो तसील ने मेरे पिताजी के कालर को पकडकर बांये गाल मे हाथ थप्पड से मारपीट कर चोट पहूंचाया पिताजी को मारपीट करते देखकर बीच बचाव करने गया तो दामाद तसील ने पत्थर को उठाकर पत्थर से मेरे सिर मे मारकर चोट पहूंचाया है और घर से बाहर गली मे
जाकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर
से मारने की धमकी दिया घटना को मंजू गांडा एवं भागरथी गांडा देखे है एवं बीच बचाव किये प्राथी की शिकायत पर पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है .























