मेरा गांव - मेरा शहरसरायपाली
सडक़ दुर्घटना में पत्नी कि मौत पति बाल बाल बचा

सरायपाली।सिंघोडा :सिंघोडा चौक के पास हाईवे पर सिंघोडा थाना के बांजीबहाल के दम्पत्ति श्रीमती सीता बाई प्रधान व नीलमणी प्रधान कुछ समान का खरीदी कर अपने गांव मोटर सायकिल से वापस लौटते वक्त ओडिशा से सरायपाली कि ओर जा रही अझात वाहन ने लापरवाही पूर्व क गाड़ी चलाते हुए पिछे से जोरदार मार दि जिससे सीता मोटर सायकिल से गिर कर अझात वाहन के चपेट में आने से बुरी तरह कुचल गयी जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वहीं नीलमणी मोटर साईकिल सहित दूर जा गिरा जिससे बाल बाल बच गया खबर पाते ही स्थानीय पुलिस बिखरे लाश के टुकड़े सहित डेड बाडी को सडक़ से उठाया।घटना आज रात सात बजे हुआ । इस तरह के दुर्घटना कर फरार वाहनों को पकडने में पुलिस तंत्र नाकाम साबित होते आ रही है। जिससे मृत परिवार को आथिर्क हानि पहुचती है।
मिली जानकारी सूत्रों से
AD#1

























