सरायपाली : टेली सीखने के इच्छुक लोगों के लिए शानदार मौका अराईस इंस्टिट्यूट सरायपाली में टैली बेसिक कोर्स मे एडमिशन लेने पर पा सकते हैं 20% की छूट

अराईस इंस्टिट्यूट कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र सरायपाली टेली सीखने के इच्छुक लोगों के लिए लेकर आए हैं अंचल में पहली बार टैली/बेसिक कोर्स मे एडमिशन लेने पर पा सकते हैं 20% की छूट साथ ही एक ही छत के नीचे और भी अन्य सुविधाएं जैसे महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण भी जैसे.. घर के लिए ब्लाउज, शूट, सलवार, पटियाला, प्लाजो, पजामा, अनारकली, गाउन, घाघरा, पेटीकोट, नाईट शूट, सफर बैग, साइड पर्श आदि सभी सिखाया जाता हैं..
सरायपाली के ARISE INSTITUTE में मात्र 350 रुपये से आप कंप्यूटर सीख सकते हैं,
मात्र 350 रुपये में कंप्यूटर की शिक्षा देने वाला ARISE INSTITUTE सरायपाली का पहला INSTITUTE हैं.
इसके आलावा ARISE INSTITUTE में कई नई कोर्स, ग्राफ़िक्स डिजाईन, ACCOUNTING TALLY with GST, से लेकर बेसिक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (ms office)और इंटरनेट से सम्बंधित कोर्स है.
ARISE INSTITUTE में CCA, ADCA, DCA और PGDCA जैसे डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं
संपर्क अराईस इंस्टिट्यूट कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र सरायपाली पदमपुर रोड़ ओवर ब्रिज के पास संचेती ट्रेडर्स के पीछे सरायपाली.. कांटेक्ट नंबर 6267054700, 7566933181