महासमुंद:तालाब के पास पीकप ने कार को मारी ठोकर चालक को लगी चोट

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में तामेश्वर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुरूसकेरा थाना राजिम जिला गरियाबंद हाल संतराम तारक का मकान ग्राम मचेवा में किराये के मकान पर रहता है मां कर्मा टाईल्स ग्राम चिंगरौद थाना महासमुंद में काले पत्थर का फिनिसिंग का कार्य करता है। दिनांक 10.08.24 को अपने गाडी के टायर खरीद कर अपने वाहन टाटा टियागो कार क्रमांक CG 25 E 6614 से अकेला चलाते हुये रायपुर से वापस महासमुंद आ रहा था कि दिन को करीब 12.30 बजे लगभग ग्राम बेलसोंडा मेन रोड NH353 तालाब के पास महासमुंद की ओर से आ रही टाटा पीकअप क्रमांक CG 04 PD 9053 का चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुये लाकर कार को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट दिया। एक्सीडेंट करने से दाहिना पैर के घुटना, कमर, दाहिना हाथ के हथेली के ऊपर एवं दाहिना हाथ के कोहिनी के पास चोंट लगने से घायल हो गया था डायल 112 वाहन द्वारा ईलाज कराने जिला अस्पताल महासमुंद ले गये थे जहां से उचित ईलाज हेतु रिफर करने से प्रायवेट अस्पताल RLC महासमुंद में ईलाज करवाया। घटना को ग्राम बेलसोंडा के सुनील बघेल ने देखा है और अपने रिश्तेदारों को भी फोन से बताया पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है























