
प्रकाश सिन्हा।महासमुंद- महासमुंद के विधायक के द्वारा हमेशा छत्तीसगढ़िया पुलिस,अधिकारी कर्मचारी और हमारे छत्तीसगढ़िया समाज के लोगो को परेशान करके उनके ऊपर दबाव पूर्वक अपनी बात मनवाने में महारत हासिल है ।उसके विरोध में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना दिनांक 26,06,2018 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से एसडीएम ऑफिस महासमुंद के पास में जबर आक्रोश के साथ जबर विरोध प्रदर्शन करेगी । उक्त विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के सेनानी महासमुंद जिला इकाई के साथ पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों के संख्या में सेनानी पहुचेंगे । छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के द्वारा विमल चोपड़ा के खिलाप जबर विरोध प्रदर्शन करने के साथ शासन प्रशासन को ये चेतावनी भी देगी की अगर परदेशिया विधायक और उसके लोगो के दबाव से कोई भी छत्तीसगढ़ीया सरकारी अधिकारी,कर्मचारी,पुलिस या फिर ,छत्तीसगढ़ीया समाज के लोगो का पुलिस मे जबरन एफआईआर या कोई नुकसान पहुचाने की कोशिस करता है तो छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना उग्र आंदोलन के साथ पुनः लउठी रैली करेगी ।
























