छत्तीसगढ़

बुजुर्गों का आशीष लेने वृद्धाश्रम पहुचे अस्तित्व एक पहचान अघरिया महिला समूह

नारी प्रतिभा के विकास हेतु अघरिया समाज की महिलाओं द्वारा “अस्तित्व एक पहचान” समूह की स्थापना की गयी है। परिवारिक जीवन की व्यस्तता , नौकरीपेशा जिंदगी , घरेलू जिम्मेदारियां महिलाओं के अंदर की प्रतिभाओं को दबा देती है । इस हेतु अस्तित्व : एक पहचान , व्हाट्सअप ग्रुप का निर्माण करके “भारती पटेल” द्वारा विभिन्न क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को आपस मे जोड़कर एक पटल पर लाने का प्रयास किया गया है ।
इसमें पाक कला , चित्रकला ,रंगोली ,मेहंदी , साहित्य और बहुत से क्षेत्र को शामिल किया गया है साथ हि “व्यक्तित्व परिचय ” के रूप में समाज मे विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को ऑनलाइन सम्मेलन कराया जाता है जिससे अन्य महिला सदस्य भी प्रेरित हो सकें ।
इस समूह की अध्यक्ष भारती पटेल , मीडिया प्रभारी रेखा चौधरी , महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टीशी पटेल , सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्णा पटेल , साज सज्जा प्रमुख ममता पटेल , जिलाध्यक्ष रायगढ़ – रश्मि चौधरी ,संयोजिका कान्ति पटेल , साहित्यिक गतिविधि संचालक वसुंधरा पटेल एवं पूर्णिमा चौधरी । क्षेत्रीय प्रभारी मंजू पटेल घरघोड़ा ,सुषमा पटेल , मोनिका पटेल , डोलेश्वरी पटेल और , मंजू पटेल सरायपाली कार्यरत है । इस समूह की वरिष्ठ संरक्षिका आदरणीया सुषमा नायक जी ,एवं युवा समूह संरक्षिका आदरणीया मधुलता पटेल का सानिध्य है ।

इसी तत्वाव्धान् मे रायगढ़ इकाई द्वारा वृद्धाश्रम मे जाकर फल एवं खाने की सामग्री दान की गयी और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया । जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी , मीडिया प्रभारी रेखा चौधरी , अलंकरण प्रमुख ममता पटेल एवं संयोजिका कांति पटेल जी की अगुवाई मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । रायगढ़ से अन्य महिलाएं चंचला पटेल , सावित्री पटेल , शर्मीला नायक , सीमा पटेल , सरोज चौधरी , संध्या पटेल , सुमन पटेल, पूर्णिमा पटेल
बसंती पटेल , जानकी पटेल , श्रद्धधा नायक , जानकी पटेल , पूर्णिमा चौधरी ,नंदा नायक , मिना पटेल जी की सहभागिता रही । नेहा पटेल द्वारा मीडिया कवरेज हर्ष न्यूज़ चैनल द्वारा किया गया ।

अस्तित्व एक पहचान अघरिया महिला समूह से जुड़कर समाज की महिलाओ के लिए किए जा रहे प्रयासों को सफलता प्रदान कीजिए।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!