छत्तीसगढ़

कृषि अधिकारी हुआ जख्मी , पिकअप ने लगाया ब्रेक, कार के शीशे तोड़ लोहे के पाइप घुसे अंदर

गुरुवार को पाइप लेकर जा रहे एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पिकअप से भरे लोहे के पाइप आगे चल रही कार में जा घुसा। जिससे कार सवार कृषि अधिकारी घायल हो गए। घटना सरकंडा के सीपत चौक के पास की है। सूचना के मुताबिक, गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों का जिले में निरीक्षण कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त संचालक डा. राजेश बघेल सर्किट हाउस जा रहे थे। कार उनका ड्रायवर चला रहा था। डॉ. राजेश कार के पीछे सीट में बैठे थे। अचानक उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। पिकअप के ट्रौली में लोहे के पाइप भरे हुए थे। ब्रेक लगाते ही पाइप खिसक कर सामने आ गई और कार में जा घुसी। इससे कार के पीछे का शीशा टूट गया और पाइप अंदर फंस गया। इस हादसे में कार में बैठे डॉ. बघेल के सिर, कमर, पीठ व कंधे में चोटे आई। इस घटना के बाद आरोपी चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग निकला। कार चालक ने तुंरत हादसे की सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ ही पुलिस को भी दी। फिर घायल को इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद मची अफरा- तफरी इस हादसे को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शी कार सवार अधिकारी को देखकर हैरान रह गए। हलांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी थी। इस घटना के चलते सीपत चौक के पास गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप व पाइप को हटाकर यातायात बहाल कराया। इस बीच करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!