छत्तीसगढ़

निजी बैंक मैनेजर से खुलेआम लूट, नगद सहित मोबाइल, एटीएम कार्ड लेकर रफुचक्कर …

प्राइवेट बैंक मैनेजर से चाकूबाजी के बाद बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने बैंक मैनेजर के पास रखें 45 हजार नगद सहित मोबाइल, टेबलेट और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए. प्राथी की रिपोर्ट पर खरोरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम स्व-सहायता समूह से पैसा कलेक्ट कर लौट रहे प्राइवेट बैंक मैनेजर के साथ लूट की वारदात हुई. आरोपियों ने प्राइवेट बैंक मैंनेजर देवदत्त राजपूत के जांघ पर चाकू से वार कर उसके पास रखें 45 हजार रुपए नगद, एक टैब, लाइसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ATM कार्ड और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. घायल को सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को शिकायत मिलते ही खरोरा थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
इसी तरह राजधानी के डीडी नगर इलाके में महिला चेन स्नेचिंग का शिकार बन गई. सुबह करीबन 5.30 बजे पल्लवी विहार कॉलोनी में टहलने निकली महिला से बाइक सवार अज्ञात आरोपी पता पूछने के बहाने गले से चेन खिंचकर फरार हो गया. महिला की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. शहर में सप्ताहभर के भीतर चेन स्नेचिंग की दूसरी वारदात से हड़कंप मचा हुआ है. पांच दिन पहले ही जयस्तंभ चौक पर दिनदहाड़े महिला से लूट हुई थी. मामले में आरोपियों तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!