छत्तीसगढ़

यूपीएससी में राज्य का दबदबा , 7 अभ्यर्थियों ने सपना किया साकार

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम शुक्रवार देर शाम घोषित कर दिया। शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। जबकि जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि यूपीएससी ने कुल 761 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया

वहीं रिजल्ट में झारखंड के होनहार छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 7 अभ्यर्थियों ने अपने सपने को साकार किया है। वहीं धनबाद के दो अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। जिले के झरिया के यश जालूका ने पूरे भारत में चौथा स्थान (4th Rank), धनबाद की बेटी डॉ अपाला मिश्रा ने देश भर में 9वीं रैंक (9th Rank) लाकर यूपीएससी टॉप टेन में शामिल हो गई हैं।

प्रदेश के अन्य अभ्यर्थियों में हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार ने 55वीं रैंक हासिल की है, जबकि देवघर मधुपुर के शुभम मोहन 196 रैंक पर है। देवघर की ही भावना कुमार ने 376वां रैंक हासिल करने में सफलता हासिल की है। चाईबासा के अभिनव कुमार गुप्ता ने 360वां रैंक हासिल किया है। राज्य के साहेबगंज जिले में मिर्जाचौकी के रहने वाले दलजीत कुमार को भी 114वां रैंक मिला हैं।

ये है टापर्स की सूची
– शुभम कुमार
– जागृति अवस्थी
– अंकिता जैन
– यश जालूका
– ममता यादव
– मीरा के
– प्रवीण कुमार
– जीवानी कार्तिक नागजीभाई
– अपाला मिश्रा
– सत्यम गांधी

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!