बसना

बसना:जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने किया शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी हेतु शैक्षिक भ्रमण

महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे जी का विकासखंड बसना में शैक्षणिक गतिविधियों के जानकारी हेतु शैक्षिक भ्रमण किया गया इस कार्यक्रम में वे बी आर सी भवन बसना में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सभी नवाचारी गतिविधियों की जानकारी बी आर सी डॉ पूर्णानंद मिश्रा जी से लिये। डाक्टर पूर्णानंद मिश्रा जी ने विकासखंड बसना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु चलाए गए निशुल्क
कोचिंग क्लास की जानकारी प्रदान की साथ ही साथ पुरे विकासखंड में शिक्षकों की स्वप्रेरणा से अपनाये गए ड्रेस कोड एवं सभी विद्यालयों में लयबद्ध प्रार्थना सभा के संचालन हेतु विद्यालयों में साउंड बॉक्स की उपलब्धता एवं उपयोग कर बच्चों की गुणवत्ता विकास में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया की विकासखंड बसना में इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत से बच्चों का चयन हुआ है ,श्री मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक संकुल से 3 स्मार्ट टीचर की व्यवस्था निर्मित की गई है जो कि अपने विद्यालय को मॉडल बनाने के साथ साथ संकुल समन्वयक को सभी कार्यों में सपोर्ट करेंगे ताकि पूरा संकुल उसका अनुकरण करते हुए मॉडल संकुल बन सके।श्री मिश्रा ने बताया कि इसके परिणाम भी आने लगे हैं ,विकास खंड के लगभग 40 विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में गति प्राप्त कर चुके हैं जिसकी वृद्धि इस सत्र में होगें।इस कड़ी में बी आर सी डॉक्टर पूर्णानंद मिश्रा जी के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली के बच्चों द्वारा गणितीय कौशलों से युक्त प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने 30 सेकंड के अंदर जोड़ना घटाना गुणा भाग भिन्न वर्ग एवं आयत के क्षेत्रफल परिमाप एवं अरबों तक की संख्याओं के पठन पर आधारित प्रश्नों का मौखिक जवाब दिया बच्चों की प्रतिभा को देखकर डी ई ओ विजय कुमार लहरे जी ने बच्चों को एवं पूरी टीम को बहुत बधाई दी एवं पुरस्कृत किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें एक टीम के रूप में कार्य करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों के प्रतिभा के विकास के लिए सदैव कार्य करना है एवं महासमुंद जिले के शिक्षा विभाग को पूरे राज्य में शिक्षा कौशल की दृष्टि से अग्रणी स्थान पर पहुंचना है उन्होंने विकासखंड बसना के बी आर सी डॉक्टर पूर्णानंद मिश्रा एवं समन्वयकों की टीम को सदैव एक्टिव रहने एवं पीएलसी का गठन कर शैक्षणिक योग्यता को सदैव बढ़ाने हेतु प्रेरित किया , डी ई ओ श्री विजय लहरे ने कहा कि इस सत्र में पूरे जिले में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सम्मिलित कराना और उसकी तैयारी के लिए कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी ।कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक संघ के अध्यक्ष अनिल साव जी ने किया कार्यक्रम में वारिस कुमार,गजेंद्र नायक,अमित कुमार भोई,संतराम बंजारा, डिजेंद्र कुर्रे,आदित्य अग्रवाल,हर्ष चंद्राकर, वीरेंद्र कुमार कर आदि शिक्षक बन्धुओं की उपस्थिति रही।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!