सरायपाली

कांग्रेस सरकार की लचर व्यवस्था एंव विफलता के विरोध में नपा पार्षद ने दिया एकदिवसीय धरना

विजय चौहान@ सरायपाली (काकाखबरीलाल)। नगर पालिका परिषद पार्षद एवं मंडल मंत्री भाजपा श्रीमती राखी गणेश चौहान ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के निर्देशन में कांग्रेस सरकार की लचर व्यबस्था एवं विफलता के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया।

जिलाध्यक्ष के निर्देशन में कांग्रेस सररकर की लचर व्यवस्था के कारण कल एक दिवसीय 2 से 4 बजे तक सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घर के सामने धरना दिया श्रीमती राखी गणेश चौहान ने बताया कि इस कोरोना के महामारी में जो लोगो के ऊपर भय का मौहाल है तथा यह छत्तीसगढ़ सरकार की लचर व्यवस्था के कारण आज पूरे परेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्य कार्यकर्ताओ के द्वारा इस छत्तीसगढ़ की सोयी हुई सरकार को जगाने के लिए सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घर के सामने एक दिवसीय धरना में बैठे हुए है आगे उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री एवं स्वस्थ्य मंत्री के बीच खुर्सी की लड़ाई में यहाँ की आम जनता घिस रही है। और हमारे मुख्यमंत्री महोदय असम में चुनाव प्रचार में मस्त है उनको छत्तीसगढ़ की जनता से कोई सरोकार नही लग रहा है जो आने आप को छत्तीसगरिया बताने वाले आज असम का दर्द सुन रहे है उनको यहां की जनता से कोई सरोकार नाइ लगता।

AD#1

VIJAY

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!