दिल्ली

माँ ने अपने मासूम बेटे की रात भर की मरहम पट्टी, लेकिन बेटा तो, जाने क्या हुआ

दिल्ली( काकाखबरीलाल) . मां ने सोचा कि बेटा सो रहा है, उनकी मलहम पट्टी से बेटे का दर्द कम हो रहा है. मां रात भर जगी रही, बेटे की मलहम पट्टी करती रही कि सुबह हो जाएगी तब तक उनके लाल की तबीयत ठीक हो जाएगी. लेकिन सुबह तक तो सब कुछ खो चुका था, बेटा तो रात को ही हमेशा के लिए सो चुका था!खबर मुंबई की है. एक 70 साल की बूढ़ी अम्मा अपने बेटे के पास बैठ कर यह सोचती हुई पूरी रात जगी रही कि उनका बेटा सो रहा है. वो रात भर उसके जख्मों पर मलहम पट्टी करती रही कि बेटे को आराम होगा. सुबह जब उनका बेटा नहीं उठा तो उन्होंने अन्य रिश्तेदारों को बताया कि उनका बेटा उठ नहीं रहा है. रिश्तेदार आए, सबने बेटे को हिलाया-डुलाया जब शरीर में कोई हलचल नहीं पाया तो रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बेटे को किसी तरह से पास के अस्पताल तक ले गई. पता चला उसकी तो रात में ही मौत हो चुकी है.यह घटना मुंबई के कलीना इलाके के पास सोमवार सुबह की है. 70 साल की बूढ़ी अम्मा अपने 43 साल के बेटे के साथ एक कमरे में रहती हैं. रोज की तरह रविवार की रात जब बेटा घर आया तो वो पूरी तरह से नशे में धुत्त था. नशे में ही वह बाथरूम गया. थोड़ी देर बाद जोर की चीख सुनाई दी तो मां भाग कर बाथरूम गई. बेटा बाथरूम में गिरा पड़ा था. बेटे के सर पर गहरी चोट आई थी.
जब कोई साथ नहीं था, मां साथ थी
मां ने उसे किसी तरह से खींचा, बिस्तर तक ले आई. रात भर उसकी मलहम पट्टी की. उन्हें यह एहसास ही नहीं था कि उनका बेटा बाथरूम में जब गिरा तो फिर अब कभी उठने वाला नहीं है, वो इस दुनिया से ही उठ चुका है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मां और बेटे दोनों का मूल गांव मेघालय में है

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!