दिल्ली
युवक ने JE और SDO की बेदम पिटाई कर फोड़ा सर विभाग मची खलबली

दिल्ली (काकाखबरीलाल). हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बजूरी स्थित आईपीएच विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में रास्ता निर्माण के लिए पहुंची आईपीएच विभाग की टीम पर स्थानीय युवक ने हमला बोल दिया. हमले में एसडीओ के सिर पर गहरी चोटें आई तो साथ में जेई भी घायल है. रास्ता निर्माण के लिए गई टीम के एसडीओ सुखदेव सिंह और जेई (JE) रमन शर्मा के साथ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास और वार्ड नं दो पार्षद राजकुमार भी मौके पर ठेकेदार के साथ गए थे. जमीन को लेकर युवक पवन कुमार ने बहसबाजी की और हमला कर दिया. एसडीओ और जेई ने मारपीट मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना के साथ आईपीएच के आला अधिकारियों को भी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है.
AD#1

























