
काकाखबरीलाल/पिथौरा /नितिन गुप्ता / स्थानीय जनपद पंचायत में आज जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर खल्लारी विधान सभा के विधायक चुन्नी लाल साहू , प्रेम शंकर पटेल भाजपा जिला महामंत्री , प्रीत राम सूर्ये भाजपा मंडल अध्यक्ष , भाजपा जिला संयोजक सीताराम सिन्हा , जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण दीवान , साहित्यकार शिवशंकर पटनायक , श्रीमती किरण अग्रवाल जिला महामंत्री सतप्रित सलूजा , जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी , दुल्लीकेशन साहू ,सभापति अमृत पटेल,अंजलि पाण्डेय, ब्रह्मानंद पटेल ,विजय नायक, क्षमा गोयल ,मुकेश यादव, नीलकंठ साहू सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित थे । श्री साहू ने इस अवसर पर पीयूष अग्रवाल के जन्म दिन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर पीयूष अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी । जन्मोउत्सव में शासकीय , अर्द्धशासकीय, निजिसंस्थाओं ,में कार्यरत महिला पुरुष शामिल होकर अपनी शुभकामना दी । जनपद पंचायत के इस सभागार में पंचायत संघ अध्यक्ष पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में पंचायत सचिव सहित तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने भी शुभकामना देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की । बधाई देने वालों में जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ , सरपंच संघ , सचिव संघ , पत्रकार संघ , कर्मचारी कॉलोनी लहरौद सहित मित्रजनों , शुभचिंतको , ने भी बधाई दी । जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जन्मदिन पर उपस्थित समस्त शुभचिंतको का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
























