केना स्कूल में 10 वीं व 12 वीं परीक्षा के दौरान महिला शिक्षक दिखी नदारद

(सरायपाली काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा-2020 की शुरुआत मार्च के प्रथम सप्ताह से पूरे प्रदेश में हो चुकी है। इसी तारतम्य में बोर्ड कार्यालय के नियमों एवं निर्देशों के अनुसार जिला महासमुंद के विकासखंड सरायपाली के परीक्षा केंद्र-17083, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केना में इन परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। बोर्ड कार्यालय से नियुक्त परीक्षा केंद्र अध्यक्ष टीकमचंद पटेल प्र. प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – मोहंदा उपस्थित हैं ।परीक्षा दिनांक 02.03.2020, प्रथम दिवस को 12वीं के हिंदी विशिष्ट के कुल दर्ज परीक्षार्थी संख्या 88 में से 05 छात्र अनुपस्थित थे । केंद्र अध्यक्ष के आदेश पत्र एवं पूर्व सूचना के बावजूद पर्यवेक्षक श्रीमती इंदिरा पण्डा, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला केना अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाईं गई । परीक्षा दिनांक 02.03.2020, प्रथम दिवस को 12वीं के हिंदी विशिष्ट के कुल दर्ज परीक्षार्थी संख्या 88 में से 05 छात्र अनुपस्थित थे । केंद्र अध्यक्ष के आदेश पत्र एवं पूर्व सूचना के बावजूद पर्यवेक्षक श्रीमती इंदिरा पण्डा, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला केना अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाईं गई ।
























