सरायपाली

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को ,हिन्दू समाज सरायपाली ने जयस्तंभ चौक में केंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

(सरायपाली काकाखबरीलाल).

कश्मीर के पुलवामा में ठीक एक साल पूर्व आज ही के दिन आतंकवादियों की कायरता के चलते षड्यंत्र पूर्वक हमारे वीर जवानों पर अटेक करसीआरपीएफ के  40 जवानों की आत्मघाती हमला करहत्या कर दी थी । उन्हें श्रद्धांजलि देने आज शाम जयस्तंभ चौक में  हिन्दू समाज सरायपाली द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे केंडिल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि सभा मे हिन्दू समाज के सदस्यो व अन्य समुदाय के लोगो ने एक स्वर से इस  आत्मघाती हमले में पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हुवे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ।वही इस हमले की निंदा करने के बजाय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओ व नेतृत्व द्वारा उंगली उठाने की निंदा करते हुवे उन्हें देश व सेना विरोधी बताते हुवे दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थक बताया गया ।
इस अवसर पर हिन्दू समाज के संयोजक दिलीप गुप्ता , सौरभ गोयल , दिलीप शर्मा , सोमू भाई , आशीष सेन व हितेश अग्रवाल के साथ संजय शर्मा , विपिन उबोवेजा , लूरकु यादव , जित्तु यादव  , अमित आहूजा , स्वर्ण सिंह सलूजा , रविन्द्र पंडा , सेवाशंकर अग्रवाल , गुड्डू जायसवाल , मयंक शर्मा ,शिवा भाई , किशन जायसवाल , मुरली नायक , सनेश अग्रवाल ,योगेश , फरोज , सूरज , दिनु , अविनाश , गोल्डी , अभिषेक , अजीत , काशी ,शिवम , राकेश , अमन ,उपेंद्र , जगत ,सतीश , पिंटू ,अक्कू के साथ ही भारी संख्या में हिन्दू समाज से जुड़े सदस्य उपस्थित थे ।  वही इस श्रद्धांजलि सभा मे मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी अजीज भाई , रफीक उल्ला खान (कोषाध्यक्ष ) , राजू खान , वाहिद व शहादत हुसैन भी शामिल थे । थाना प्रभारी द्वारा एएसआई धनेश तांडेकर के नेतृत्व में यातायात सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी उन्होंने भी मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया ।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!