जंगलबेड़ा की टीम ने मारी बाजी

सरायपाली। ग्राम जंगलबेड़ा में आयोजित ड्युज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जंगलबेड़ा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल मैच जीत लिया। वहीं कलेंडा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच रामलाल विशाल रहे, जबकि अध्यक्षता कलेंडा सरपंच प्रतिनिधि मिनकेतन पटेल ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में फुलझर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र साहू मंचासीन थे। इस 12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया था। मैदान में शानदार मंच निर्माण करने के लिए सभी सहयोगियों को अतिथियों के द्वारा धन्यवाद दिया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रुप में पूर्व खिलाड़ी उज्ज्वल भोई सहित कई पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए नरेंद्र नायक, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जीतु बेहरा, बल्लेबाज विजय, कीपर मानस सेठ तथा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच तुलसी प्रधान को पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर पीसीएस सचिव चुड़ामणि साहू, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जगत, संयुक्त सचिव देवदत्त बारीक, नीरदास मानिकपुरी, राकेश साहू, गिरजा शंकर स्वर्णकार, किरोटी स्वाई, खितीपति साहू, उद्धव नंद एवं जंगलबेड़ा आयोजन समिति के सदस्य गण मौजूद थे।






















