महासमुंद
तुमगांव:लोगों को बता रही है कहकर हाथ मुक्का से मारपीट

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है।उमा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बेलटुकरी में रहती, किसानी काम करती है । दिनांक 13.05.2025 को गांव का लेखराम पटेल घर के सामने कील एवं तार के टुकडे को फेंक दिया था जिसे त्रिभुवन पटेल एवं तेजेश्वर निषाद को दिखाकर बता रही थी कि उसी समय शाम 06.00 बजे लेखराम पटेल आया और कील एवं तार के टुकडे को फेंक दिया है कहकर लोगों को बता रही है कहकर अश्लील गाली गलौच कर हांथ मुक्का से मारपीट किया है । मारपीट से नाक में चोंट लगकर खुन निकला है । घटना को गांव त्रिभुवन पटेल एवं तेजेश्वर निषाद देखे सुने एवं बीच बचाव किये है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























