सरायपाली

सरायपाली:विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण

सरायपाली( काकाखबरीलाल). विश्व मे बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण व बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुवे पर्यावरण सरंक्षण व उसके संवर्धन के लिए  प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी जे एक पेड़ मां के नाम के तहत ग्राम में विभिन्न प्रजाति के 300 पौधों का पौधरोपण ग्राम पंचायत सेमलिया सरपंच दीपक साहू व जय जगन्नाथ युवा समिति मुण्डपहार के सदस्यों द्वारा लगाया गया इस पौधरोपण में छायादार व विभिन्न फूल व पौधों के साथ ही गुलमोहर, नीम , जाम ,कटहल,एवं अन्य छाया दार पौधों का पौधरोपण किया गया । पौधरोपण की शुरुवात ग्राम मुड़पहार में जनपद पंचायत के सीईओ व विभिन्न जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में सपन्न हुआ ।इस अवसर पर विभिन्न पंचगणो के साथ ही समिति के सुरेंद्र साहू पंच, राकेश साहू पंच,विनोद साहू, राकेश साहू,कृष्णा संतोष दास, प्रफुल्ल राणा ,सुमन बाघ,रूपेश बाघ,कीर्तन बेरिया,अस्विनी दीप, नवल दिप,देवेश दीप, गोपरंजन ,पीयूष , सत्यम बारी,राजा साहू,अजय आदि उपस्थित थे ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!