महासुमंद
महासमुंद: संविदा भर्ती के आवेदन 25 तक
महासमुंद (काकाखबरीलाल).जिला खनिज संस्थान न्यास
महासमुंद हेतु स्वीकृत संविदा भर्ती के
पदों के लिए अर्हता धारी इच्छुक
अभ्यर्थियों से 25 फरवरी 2024 तक
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
नोडल अधिकारी जिला खनिज संस्थान
न्यास ने बताया कि संविदा पदों पर
विकास सहायक, लेखापाल एवं भृत्य के
01-01 अनारक्षित/मुक्त पद तथा
सहायक ग्रेड- 03 के दो पद इनमें 01
पद अनुसूचित जनजाति एवं 01 पद
अनारक्षित/मुक्त पद पर संविदा भर्ती की
जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन
आवेदन जिले की वेबसाइट पर कर
सकते हैं। डाक से प्राप्त या कार्यालय में
प्राप्त आवेदन स्वीकार/ मान्य नहीं किए
जायेंगे। उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन
आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य निर्देश/सूचना
जिले की वेबसाइट पर है।