
काकाखबरीलाल@सरायपाली। विधानसभा के ग्राम भंवरपुर में आगामी 25 मार्च को हाइड्रोसील निदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से शहर के प्रख्यात श्री श्याम हॉस्पिटल के जनरल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा के द्वारा मात्र ₹5000 में ऑपरेशन किया जाएगा, साथ ही रहने व दवाई के लिए मरीजों को अलग से पैसे चुकाना नहीं पड़ेगा। भंवरपुर में इस तरह के पहली बार इतनी कम रेट में सुविधा के साथ,किसी प्राइवेट डॉक्टर के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर से गरीब परिवारों के हजारों रुपए ईलाज के राशि की भी बचत होगी।

AD#1

























