छत्तीसगढ़
महांसमुद: समाज में शिकायत करती हो कहकर मारपीट

- सरस्वती साहू ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह ग्राम खैरझिटी में रहती हैं , कक्षा 9 वीं तक पढी हैं , रोजी मजदूरी काम करती हुं कि दिनांक 20.05.2022 के दोपहर करीबन 03.00 बजे मेरे पति मोहन साहू द्वारा घर के लडाई झगडा को समाज में शिकायत करती हो कहकर गंदी गंदी अश्लील गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर दीवार में ढकेल दिया जिससे मेरे सिर में चोट आकर खून निकल गया तथा जान से मारने की धमकी भी दिया तथा तुझे घर में नहीं रखुंगा जो करना है कर ले कहा । पूर्व में भी मेरे चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट लडाई झगडा किया था जिसकी शिकायत सामाजिक मीटिंग में करने पर मेरे पति द्वारा समाज के सामने माफी मांगकर मुझे घर ले गया था। दिनांक 20.05.2022 को लडाई झगडा मारपीट करते मेरे ससुर लालाराम एवं सास देववती साहू देखे, सुने व बीच बचाव किये हैं पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1























