छत्तीसगढ़

सरायपाली : सट्टा पटी और नगदी रकम के साथ पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद दिव्यांग पटेल जी द्वारा लगातार जिला महासमुंद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर जुए सट्टे एवं अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(सरायपाली) श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री आशीष वासनिक द्वारा दिनांक 16/8/2021को मुखबिर की सूचना पर सट्टे खिलाने की जगह पर दबिश देकर दो सटोरियों(1 ) लकेश्वर सिन्हा पिता नंदलाल सिन्हा जाति कलार उम्र 27 वर्ष सेंट पारा सराईपाली ( 2) विकास सिंह पिता चंदरमन सिंह उम्र 22 साल निवासी मनजीत ढाबा के पास झिलमिला दोनों निवासी सरायपाली के कब्जे से दो नग मोबाइल नगदी रकम 5000 को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ कर थाने लाकर विधिवत कार्यवाही की गई अपराध क्रमांक 334 व 335 धारा 4 (क ) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों के विरुद्ध नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की धारा 151/107,116(3)जा.फौ . कायम किया गया । इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री आशीष वासनिक उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर , स्वराज त्रिपाठी ,सहायक उपनिरीक्षक बसंत पाणिग्रही ,प्रधान आरक्षक कौशिक चेलक, आरक्षक दिलीप पटेल, अनिल मांझी,का विशेष योगदान रहा|

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!