समाजसेवी युवा संगठन ने नगर में एक सप्ताह पूर्ण लॉकडाउन करने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़(काकाखबरीलाल)। खरसिया नगरपालिका क्षेत्र घनी व अधिक चहल पहल क्षेत्र होने के कारण व विगत कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोविड 19 के पॉजिटिव केसेस से नगर में हलचल मचा गई है ।
निरन्तर बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने व कोरोना को जड़ से समाप्त करने हेतु व खरसिया नगर को कोरोना से मुक्त बनाने हेतु नेक पहल करते हुए नगर की समाजसेवी युवा संगठन हैल्पिंग हैंड्स क्लब के टीम के सदस्यों ने नगर क्षेत्र में एक सप्ताह का लॉक डाउन लगाने की मांग प्रशासन से की ।
इसी कड़ी में दुकानदारो से हस्ताक्षरित आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गिरीस रामटेके को सौपा गया।व समस्त लोगों से अपील की गई कि सतर्क रहें,सुरक्षित रहे । जिससे कि नगर की स्थिति को तत्काल नियंत्रण में लाया जा सके व खरसिया नगर व अंचल को कोरोना मुक्त अंचल बनाया जा सके ।
इस अवसर पर हैल्पिंग हैंड्स क्लब युवा टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।