डीजीपी अवस्थी CAF के जवानों के लिए भगवान से कम नहीं

रायपुर (काकाखबरीलाल).Honbl’e DGP Shri DM Awasthi Sir द्वारा अपने DGP के रूप में कार्यकाल के दौरान पुलिसकर्मियों के जीवन स्तर को सुधारने में अमूलचुक बदलाव किए हैं।
श्री अवस्थी सर के कार्यकाल में पुलिसकर्मियों के उत्साह में वृध्दि हुई है। श्री अवस्थी सर द्वारा CAF कर्मचारियों के बैज को पीतल से स्टील करने और बेल्ट को बदलकर जवानों को मानसिक तनाव से मुक्ति प्रदान की गई है। डीजीपी सर द्वारा पुलिस मुख्यालय एवम इकाई स्तर में जवानों की समस्याओं के निराकरण हेतु अनेकोनेक व्यवस्थाए की गई है।
हाल ही में डीजीपी सर द्वारा CAF अर्थात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 05 जवानों को जिलापुलिस बल में स्थानांतरित कर CAF के लगभग 25,000 जवानों में उत्साह भर दिया है। अब CAF के कर्मचारियों जो 60-62 साल के उम्र में भी बस्तर के बीहड़ और घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात होकर न केवल चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रहते हैं वरन मानसिक रूप से परेशान भी रहते हैं अब वे विश्वास करने लगे हैं डीजीपी सर के इस पहल से अब सुविधाओं से वंचित और परेशान नहीं रहना पड़ेगा बल्कि एक उम्र सीमा के बाद अथवा स्वास्थ्यगत कारणों से अपने गृह जिला में तैनात होकर काम कर सकेंगे।
कुछ पुलिसकर्मियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डी एम अवस्थी सर और एडीजी श्री जीपी सिंह जैसे कुछ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं जो पुलिस विभाग के निचले स्तर तक के कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी सोच के साथ काम कर रहे हैं.

























