सरायपाली
महुआ बिनने गए युवक पर वनभैसे ने किया हमला… लोगों में मचा हड़कंप

(सरायपाली काकाखबरीलाल). वन परिक्षेत्र सिंघोड़ा के वनांचल गांव बांझापाली के सत्यनारायण प्रधान उम्र 45 वर्ष को अपने खेत में महुआ बिनते समय पिछे से वनभैंसा द्वारा जबरदस्त हमला कर दिया जिससे सत्यनारायण को गंभीर रुप से घायल हो गया आसपास के लोगो ने किसी तरह वनभैंसा को खदेड़ कर उसे 112 कि मदद से खण्ड चिकित्सालय भेजा गया है घटना आज सुबह नौ बजे कि बताई जा रही है , कुछ वर्ष पहले भी वनभैंसा क्षेत्र के रिहायशी इलाके में दहशत फैला चुका है। घटना कि वन विभाग द्वारा अभी तक अधिकारीकारिक पुष्टि कि खबर नहीं आयी है ।