खेल
खेल एवं युवा कल्याण विभाग हेतु स्पोर्ट्स हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ। जिले के खिलाडी खेल से संबंधित जानकारी तुरंत कर सकेंगे प्राप्त

काकाखबरीलाल/रायपुर:-राज्य के खिलाडियों एवं युवाओं के खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान एवं आवश्यक जानकारी प्रदाय करने हेतु संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर द्वारा स्पोर्ट्स हेल्प लाईन-18002333178 (टोल-फ्री) सेवा प्रारंभ की गई है। प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन ने बताया कि जिले के खिलाडी अथवा खेल प्रेमी खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर तथा जिले में मौजूद खेल संघ के माध्यम से भी स्पोर्ट्स हेल्प लाईन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रति कार्य दिवस प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक हेल्पलाईन दूरभाष में संपर्क किया जा सकता है।
AD#1

























