डंडे से पिटाई

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में राहूल जांगडे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साकिन खट्टी थाना जिला महासमुंद का रहने वाला है दिनांक 31.10.24 को स्वयं एवं गांव का दोस्त धनंजय मिरी पिता दिलीप मिरी, मनीष चतुर्वेदी पिता मनहरण चतुर्वेदी रात्रि लगभग 10.00 बजे खाना खाने के बाद लीला चौरा के पास गांव में घुमने के लिये निकले थे कि लीला चौरा की ओर जा रहे थे कि खल्लारी माता मंदिर ईमली चौंरा के पास पहूंचे थे कि वहां पर पहले से गांव का गनपत निषाद, मोगली देवांगन, सूरज निषाद और निलकंठ निषाद मौजूद थे तब वहां पर गये और बोले कि धनंजय मिरी के साथ क्यों मारपीट किये हो कहकर समझा रहे थे तब तुम लोग हम लोगों को समझाने वाले कौन होते हो कहकर गनपत निषाद, मोगली देवांगन, सूरज निषाद और निलकंठ निषाद सभी ने गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, बांस के डण्डे से मारपीट किये हैं मारपीट करने से सिर, बायें हथेली, बायें कंधे एवं दाहिने पीठ पर चोंट लगा है धनंजय मिरी के सिर, माथा पर एवं मनीष चतुर्वेदी के बायें पैर व बायें हाथ, कमर तथा सिर पर चोंट पहूंचाया है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























